Hai Preet Jahaa Ki Reet Sadaa Lyrics || Hindi Song || है प्रीत जहाँ की रीत सदा
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
Desh Bhakti Songs in Hindi – Hai Preet Jahaa Ki Reet Sadaa Lyrics
रचनाकार: इंदीवर,
फिल्म – पूरब और पश्चिम
जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने भारत ने, दुनिया को तब गिनती आई
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलाई
देता ना दशमलव भारत तो, यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती🌍 और चाँद🌙 की दूरी का,अंदाजा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आई...2
पहले जनमी है जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा, ज्यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े,
बढ़ता ही रहे और फूले-फले(2)
है प्रीत जहाँ की रीत सदा....2
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा...
ओ हो हो हो ओ हो हो हो ओ हो हो हो
काले गोरे का भेद नहीं, हर ❤️ दिल से हमारा नाता..... है
कुछ और न आता हो हमको, हमें 💕प्यार निभाना आता...... है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया...2
मैं बात ...मैं बात वही दोहराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा...
जीते हो किसीने देश तो क्या, हमने तो दिलों को जीता....... है
जहाँ राम अभी तक है नर 👦 में, नारी👧 में अभी तक सीता......है
इतने पावन हैं लोग जहाँ....2
मैं नित-नित ....मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
ओ हो हो हो ओ हो हो हो ओ हो हो हो
इतनी ममता नदियों को भी, जहाँ माता कहके बुलाते......है
इतना आदर इन्सान तो क्या, पत्थर भी पूजे जातें.....है
उस धरती पे मैंने जन्म लिया....2
ये सोच ...ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा....
This Video Song Copy From You tube
COMMENTS