26 January 2020 Performance Khatriwada Primary School || Desh Bhakti Song Performance 2020
26 January 2020 Performance Khatriwada Primary School || Desh Bhakti Song Performance 2020
हेलो दोस्तों वेलकम Indian Lyrics 143 Website के जरिए में आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत करता हूं |
मैं Rathod Jayesh आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं |
यह वीडियो हमारे गांव का गौरव है जो कि छोटे-छोटे बच्चों ने 26 जनवरी 2020 ( स्वतंत्र दिन ) के कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया था और उसका जो कार्यक्रम था उसका वीडियो हमने बनाया है | कृपया करके अभी वीडियो पूरा देखें और छोटे बच्चों की कोई भी फूल हो तो फूल को भूल ना समझकर वीडियो को सभी जगह पर शेयर करें | नन्हे से बच्चे में छोटे-छोटे बच्चों में ऐसी कला होना सभी के बस में नहीं होता | एक प्रकार का टैलेंट है जो हमारे गांव खत्रीवाड़ा के बच्चों में है | आप सभी सपोर्ट करें और अगर आप खुद का कोई बच्चा हो तो उसे पढ़ाने में अब पूरा ध्यान देंI स्कूल या कॉलेजों को भी अपने बच्चों के बारे में कोई फरियाद दाखिल ना करें अगर कोई ऐसा बनाव बनता है तो पहले खुद समझे और बाद में आप फरियाद करें |
01 Highlight 26 January 2020 Performance Video Khatriwada.
कहते हैं ना कि बच्चा भगवान का रूप होता हैI अगर कोई बच्चा गलती करें तो उसे उसी गलती को माफ कर दें | उसे प्रेम से समझाएं की अगली बार कोई ऐसी गलती ना करेंI बच्चों को आगे बढ़ने के लिए केवल पुस्तक का ज्ञानना जरूरी नहीं होता | उसके लिए हमारे भारत देश के संस्कार, सामाजिक विचार, छोटे-बड़े का सिखाना चाहिए| अगर हम आज से ही हमारे बच्चे को संस्कार और पढ़ाई दोनों पर ध्यान देंगे तो कभी गलत काम नहीं करेगा |
अगर वह कोई परिस्थिति घटती है और वह अपने मकसद में कामयाब नहीं होता फिर भी अगर उसके पास संस्कार सामाजिक विचार और ज्ञान होगा तो बिल्कुल अपने दम पर कोई भी लक्ष्य तक पहुंचेगा ही पहुंचेगा |
हमारी संस्कृति यानी कि महाभारत रामायण ग्रंथों आदि महान ग्रंथों का अभ्यास जरूर करवाना चाहिए |
मैंने तो वही भी सुना है श्री कृष्ण द्वारा बोली गई श्रीमद्भागवत गीता अगर उसके 18 अध्याय को अच्छे से समझ लिया तो दुनिया की कोई भी समस्या हो उसे हम आसान तरीके से हल कर सकते हैं I तो हमें और हमारे बच्चे को हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए और हम कोई मुसीबत में ना पड़े मुसीबत में से कैसे बाहर निकले उसके बारे का ज्ञान और उसका उपाय हमें श्रीमद्भागवत गीता में से मिल जाता है |
श्रीमद्भागवत गीता मैं सभी प्रश्नों का हल दीया गया हैI मैं ज्यादा तो नहीं बोलना चाहता लेकिन आप छोटे बच्चे को उसका टैलेंट देखें और उसका टैलेंट बाहर निकालने में आप उसका सहयोग करेंI मैं फिर से मेरी वेबसाइट और मेरा स्टूडियो मेरी की ओर से मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामना और बधाई देता हूं वैसे 26 जनवरी ( प्रजासत्ताक दिन) से हमें आजादी मिली और आजादी मिली वह हमें पता है लेकिन आजादी से पहले जो घटना बनी हुई थी हम भूल गए हैI बहुत शहीद वीरों को भूल गए हैं | जिसकी बदौलत हम आज हंसते हुए और कहीं भी घूम सकते हैं | हर जगह की खुशी ले सकते हैंI उन शहीद वीरों को दिल से श्रद्धांजलि देता हूं और सेल्यूट करता हूं कि हमारे देश को बरसाने के लिए खुद का बलिदान दे दिया|
जय हिंद | जय भारत | वंदे मातरम |
01 Highlight 26 January 2020 Performance Khatriwada.
अगर आप इस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें वहां से डाउनलोड करेंI 20 सेकंड के बाद डाउनलोड लिंक शो करेगी तब तक कृपया WAIT करें|
Super bhai
ReplyDeletethanks bhai
DeleteVeri nice
ReplyDeleteThanks bhai
DeleteVeri nice
ReplyDeleteVeri nice
ReplyDeleteVeri nice
ReplyDeleteVeri nice
ReplyDeleteNice work
ReplyDeletethanks
DeleteJay hind vandematram.
ReplyDelete